Table of Contents
Student Bank Se Loan Kaise Le : विद्यार्थी बैंक से 25000 से 10 लाख तक आसानी से लोन कैसे ले सकते हैं यहां देखकर योग्यता एवं दस्तावेज कौन-कौन से चाहिए: दोस्तों आजकल सभी बेरोजगार युवा आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हैं | ऐसे में जरूरी हो जाता है कि , स्टूडेंट अपनी पढ़ाई करने के लिए ऋण की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति अगर कमजोर हैं तो ऐसे में एक ही सारा रहता है, जहां लोग शिक्षा ऋण लेकर अपनी आगे की पढ़ाई को जारी रखते हैं |
इसके साथ ही सरकार के द्वारा विद्यार्थी के लिए शिक्षा की नीव तैयार करने के लिए बहुत सारे स्टूडेंट लोन योजना की शुरुआत की गई है , जिसका लाभ उठाकर विद्यार्थी आसानी से अपनी पढ़ाई पूरा कर सकता है | जो बच्चे पैसे के कारण अपनी पढ़ाई को छोड़ देते हैं वह Student Loan का लाभ लेकर भारत या विदेश में कहीं पर भी अध्ययन को पूरा कर सकते हैं |
आज के समय में भारत में विद्यार्थी अच्छी और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विदेश में अध्ययन करने का विकल्प भी आम हो गया है | विदेश में कोर्स की लागत बहुत ही ज्यादा है ऐसे में विदेश में पढ़ाई करने की लागत को कवर करने के लिए Student Loan सस्ती दर पर Loan लोन दिया जाता है | यदि आप भी एक विद्यार्थी हैं और अपनी आगे की शिक्षा को लोन के माध्यम से पूरा करना चाहते हैं तो लिए इस आर्टिकल के माध्यम से Student Bank Se Loan Kaise Le लेने के बारे में पूरी संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है , आप सभी से निवेदन है कि विस्तार से और अंत तक पढ़े |
Student Bank Se Loan Kaise Le Overview
राष्ट्रीयता | Indian |
Age | न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष |
Post Name | Student Bank Se Loan Kaise Le |
शैक्षिक रिकॉर्ड | बेहतर |
योग्यता | स्नातक / स्नातकोत्तर डिग्री या पीजी डिप्लोमा |
Income source | Parents / Guardians |
इनकम | स्थिर |
Admission Status | Confirmed होना चाहिए |
Security | इनकम |
Student Bank Se Loan Kaise Le
आप सभी को एक महत्वपूर्ण बात बता दें की Student Loan एक प्रकार का Loan का ही दूसरा नाम है परंतु यह केवल विद्यार्थियों के लिए सरकार द्वारा लाया गया है जिसके माध्यम से छात्रों को माध्यमिक शिक्षा और संबंधित शुल्क, जैसे ट्यूशन, किताबें आपूर्ति, और रहने के खर्च के लिए भुगतान करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है ।
या या अगर हम दूसरे शब्दों में कहें तो या parents द्वारा अपने बच्चे की higher education के लिए किसी bank या private organization से loan के रूप में ली गई राशी को student loan कहा जाता है । अगर आप भी एक विद्यार्थी हैं और उच्च शिक्षा के लिए स्टूडेंट लोन लेना चाहते हैं तो Student Bank Se Loan Kaise Le इसकी जानकारी विस्तार से नीचे दी गई है।
Student Loan के प्रकार
भारत में बैंक के द्वारा चार प्रकार के लि स्टूडेंट लोन दिया जाता है | इसके साथ ही निजी तौर पर किसी प्राइवेट संस्था से स्टूडेंट लोन भी प्राप्त किया जा सकता है |
- Career Education Loan: जब किसी students द्वारा किसी government college, institute जैसे IIT, engineering, technology, आदि से पढ़ाई करने के लिए राशी ली जाती है, तो उस loan को career education loan कहा जाता है ।
- Undergraduate Loan: Graduation जैसी उच्चस्तरीय पढ़ाई के लिए बैंक द्वारा ली गई राशी को undergraduate loan कहा जाता है ।
- Parents Loan: कोई guardian/parents अपने बच्चे की पढ़ाई पूरी करने के लिए किसी bank या संस्थान से loan प्राप्त करते हैं, तो उसे parents loan कहा जाता है ।
- Professional Graduate Student Loan: जब कोई student अपने graduation की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे भी पढ़ाई ज़ारी रखने के लिए लोन लेते है, उसे professional graduate student loan कहा जाता है ।
Student Loan कितने रुपए तक मिलता है?
छात्र के योग्यता और कोर्स के अनुसार Student Loan की राशी अलग-अलग हो सकती है, जिसे नीचे बताया गया हैं । स्टूडेंट के मन में एक सवाल होता है कि हम कितना अमाउंट स्टूडेंट लोन के रूप में ले सकते हैं | स्टूडेंट लोन की कम से कम राशि ₹25000 एवं भारत में पढ़ाई करने हेतु आप 10 लाख तक रुपए का लोन ले सकते हैं लेकिन अगर आप विदेश में पढ़ाई करने हेतु 20 लख रुपए तक का अधिकतम लोन ले सकते हैं |
- न्यूनतम – 25 हजार
- भारत में पढ़ाई करने हेतु – अधिकतम 10 लाख रुपये
- विदेश में पढ़ाई करने हेतु – अधिकतम 20 लाख रुपये
Student Loan के लिए पात्रता/योग्यता
दोस्तों अगर आप भी एक स्टूडेंट हैं और लोन लेने की सोच रहे हैं तो भी आपके मन में एक सवाल आता है कि स्टूडेंट लोन के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए तो दोस्तों आप सभी को बता दें : स्टूडेंट लोन के लिए उम्मीदवार भारत का निवासी हो भारत या विदेश में मान्यता प्राप्त सिंह सैनी संस्थान में प्रवेश की पुष्टि होनी चाहिए 18 से 35 साल उनकी आयु हो आवेदक का ऋण किसी भी अन्य बैंक में बकाया नहीं हो यानी उनका सिविल स्कोर अच्छा हो |
- Student लोन के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार भारत का निवासी होना चाहिए
- भारत या विदेश में मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश की पुष्टि होनी चाहिए
- विद्यार्थी की आयु 18 से 35 वर्ष होना चाहिए
- आवेदक का ऋण किसी अन्य बैंक में बकाया न हो
Student Loan के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- भरे हुए फॉर्म के साथ हस्ताक्षरित किया हुआ आवेदन पत्र
- दो पासपोर्ट साइज़ फोटो
- 10वीं/12वीं की परीक्षा की मार्कशीट
- कोर्स में लगने वाला लागत का विवरण
- Age proof
- Passport size photograph
- Marksheet
- Bank passbook
- ID proof
- Address proof
- Course details
- Parents and Student’s PAN card and Aadhar card
- Parents income proof
Student Loan देने वाली भारतीय Banks
- Central Bank of India
- Union Bank
- IDBI Bank
- Canara Bank
- Indian Bank
- State Bank of India
- Axis Bank
- Punjab National Bank
- HDFC Bank
- ICICI Bank
- City Union Bank
- Corporation Bank
- Dhanlaxmi Bank
- Allahabad Bank
- Bank of Baroda
- Allahabad Bank
- Andhra Bank
- Bank of India
- Bank of Maharashtra
Student Loan के लिए सिक्योरिटी या गारंटी
जब भी आप किसी बैंक से या किसी निजी कंपनी से स्टूडेंट लोन लेते हो तो उसे राशि के लिए बैंक को या निजी कंपनी को एक Security या गारंटी देनी होती है | लेकिन स्टूडेंट लोन में ऐसा तभी संभव होता है जब लोन की राशि चार लाख रुपये या चार से ज्यादा है बैंक के नियम अनुसार 4 लाख तक लोन के लिए कोई भी गारंटी की आवश्यकता नहीं है यदि आपको इस धनराशि से ज्यादा की आवश्यकता है तो बैंक के नियमों अनुसार guarantor के रूप में अपने माता-पिता को रख सकते हैं |
स्टूडेंट लोन के लिए अप्लाई कैसे करे?
Student loan Kaise le और स्टूडेंट लोन के लिए अप्लाई कैसे करें | अगर आप भी स्टूडेंट लोन लेना चाहते हैं इसके लिए अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें |
- Step :1 स्टूडेंट लोन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा ।
- Step :2 इसके बाद बैंक के तरफ से दी जा रही सभी जानकारी को प्राप्त करे ।
- Step :3 फिर बैंक के तरफ से दी जाने वाली इंटरेस्ट को अच्छे से समझे ।
- Step :4 अगर आप सहमत हैं तो बैंक से लोन के लिए आवेदन प्राप्त ले ।
- Step :5 उसके बाद उस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी को सही सही भरना होगा ।
- Step :6 सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को दस्तावेज के साथ बैंक में जमा कर दे ।
- Step :7 बैंक आपके द्वारा प्रदान की गई documents की जाँच करके कुछ दिन में आपको लोन उपलब्ध करा देगी
Student Bank Se Loan Kaise Le Links
स्टूडेंट लोन कैसे लें ऑफिशल वेबसाइट : Click Here