Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye रोजाना Rs. 1000 /- फोटो बेचकर कैसे कमाई: आज के इस डिजिटल युग में स्मार्टफोन हर किसी के पास मिल जाता है जिसे आप रोजाना हजारों रुपए कमा सकते हो | मोबाइल से पैसा कमाने के कई तरीके मार्केट में अवेलेबल है लेकिन आज के इस लेख में हम आपको फोटो भेज कर पैसा कैसे कमाते हैं उसके बारे में बताएंगे |
एसी मार्केट में बहुत सारी अप और वेबसाइट अवेलेबल है जिम आप फोटो बेचकर 500 से 1000 रुपए प्रति फोटो कमा सकते हैं | आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे की फोटो बेचकर पैसा किसी वेबसाइट से और ऐप से कैसे कमाए |
इसके साथी लेख में यह भी बताएंगे की फोटो खेलते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, और इनमें से कौन से प्लेटफार्म पर फोटो बेचने की प्रक्रिया में सही से पैसा कम कर देते हैं | तो चलिए अब हम जानते हैं की Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye इस आर्टिकल में विस्तार से जानेंगे |
ऑनलाइन फोटो भेज कर Paise कैसे कमाए
अगर आपके पास भी एक स्मार्टफोन है तो आप अपने फोन से फोटो खींचकर पैसे कमा सकते हो | इसके लिए आपके पास अच्छी क्वालिटी का कैमरा वाला फोन होना चाहिए जिसमें आप बेहतरीन फोटो खींच सके |
यह फोटोग्राफी का काम आप अपने मोबाइल से कर सकते हो इसमें केवल आपको अपने फोन से बेस्ट क्वालिटी या साफ फोटो को लेना है और फिर उसे किसी फोटो से लिंक प्लेट क्रोम पर जाकर सेल कर देना है |
इनमें शामिल दो तरह के प्लेटफार्म है एक प्लेटफार्म वह है जिसके माध्यम से आपकी फोटो को कीमत के आधार पर खरीद लिया जाता है | दूसरा प्लेटफार्म जिसमें आपकी फोटो को बेचकर आपको कुछ प्रतिशत दे दिए जाते हैं
नोट: Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye के लिए निम्नलिखित वेबसाइट व ऐप्स हैं।
बेस्ट फोटो सेलिंग वेबसाइट (Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye)
अगर आप भी मोबाइल से फोटो भेज कर पैसा कमाने चाहते हैं तो हमने इसके लिए कुछ वेबसाइट और ऐप को इस लेख में बताया गया है | इन वेबसाइट और ऐप पर अपना अकाउंट बनाकर पैसा कमा सकते हैं |
यदि आप भी फोटो बेचकर मोबाइल से पैसे कमाना चाहते है, तो हमने इसके लिए कुछ वेबसाइट और एप्प के बारें मे बताया है। इन वेबसाइट और ऐप पर आप अपना अकाउंट बनाकर पैसे कमा सकते है।
फोटो बेंचकर पैसे कमाने वाली वेबसाइट निम्नलिखित है-
1. Shutterstock
बहुत सारे लोग स्मार्ट फोन से आसानी से अपनी फोटोग्राफ कर लेते हैं | ऐसे ही फोटोग्राफ करके आप घर बैठे Paise Kama सकते हो |
शटरस्टॉक वेबसाइट होने के साथ इसका ऐप भी मौजूद है जिसमें आसानी से फोटो बेचकर पैसा कमा सकते हो | यह प्लेटफॉर्म पिछले 15 सालों से सक्रिय है और अब तक 500 मिलियन डॉलर से ज्यादा लोग इस प्लेटफॉर्म में उनके साथ जुड़ गए हैं |
शटरस्टॉक पर फोटो आपके द्वारा अपलोड करने पर फोटो का रिव्यू किया जाएगा वहां से अप्रूवल मिलने पर आपको फोटो सेल होने के लिए तैयार हो जाएगा जैसे ही कोई आपकी फोटो को खरीदेगी तो आपको कुछ भाग आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा |
यह प्रक्रिया लगभग सभी एप मे देखी जाती है। इस एप्प मे आपको निम्नलिखित फीचर देखने को मिलेंगे-
- Submit Photo From Phone
- Check Earning & Activity
- Upload Photo Anywhere, Anytime
- Track Insight & Data
- App Notification
Note : Shutterstock फोटो सेलिंग करने की सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है।
2. Clashot
Clashot App किसी सोशल मीडिया की तरह काम करता है , परंतु यह अन्य सोशल मीडिया ऐप से अलग है | इस ऐप पर अपने फोटो को शेयर करने के साथ उसे भेज भी सकते हैं | इस पर अपने अकाउंट पर व्हाट्सएप की तरफ फोटो और स्टोरी लगाकर पैसा भी कमा सकते हो |
यदि आपके अकाउंट चढाई गई फोटो किसी को पसंद आती है, तो वे आपसे इस फोटो को खरीद लेते है, जिससे आपको सेल का भाग मिलता है। इस एप मे निम्न फिचर देखने को मिलते है-
- अर्निंग स्टेट्स एंड नोटिफिकेशन
- फ्रि डाउलोड एप
- आसानी से फोटो अपलोड करने की सुविधा
- आसान पेमेंट मेथड़
Best Apk : Photo Bechkar Paise Kamaye, के लिए Clashot एक अच्छा Photo Selling App है।
3. Dreamstime
आपको ड्रीम्स टाइम पर स्टार स्टॉक की तुलना में काम कंपटीशन देखने को मिलेगा, जो आपके लिए लाभकारी होगा | यदि आप यहां से अपना फोटो सेल करते हैं, तो आपको सीलिंग का 25 से 50% मिलेगा |
यदि आपका फोटो वायरस होता है तो आपको 10% Extra मिल सकता है | यह ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो इस ऐप के कई फीचर है जो निम्न है |
- फोटो अपलोड करने का आसान तरिका
- Track Sales & Earning
- Notification
Note– आपके फोटो की सेलिंग बढ़ने पर आपके Revenue मे भी वृद्धि होती है।
4. Snapwire
Snapwire भी एक फोटो सेलिंग बेस्ट ऐप है | जहां बहुत सारे लोग फोटो अपलोड करते हैं और पैसा कमाते हैं | इस ऐप पर काफी कंपटीशन मिलेगा परंतु यदि आप रोजाना अच्छे क्वालिटी वाले फोटो को अपलोड करते हैं तो आप पैसा अच्छे खासे कमा सकते हो |
इस ऐप में आप अपनी गैलरी से आसानी से फोटो अपलोड करके भेज सकते हैं यहां पर आपको सीलिंग का 50 से 100% तक का रेवेन्यू या लाभ मिलता है |
स्नेपवायर भी एक बेस्ट फोटो सेलिंग एप है, जहां बहुत सारे लोग फोटो अपलोड करके पैसे कमा रहे है। इस एप पर काफी कंपीटिशन मिलेगा। परुतुं यदि आप रोजाना अच्छे क्वालिटी वाले फोटो अपलोड करते है, तो आप अच्छे पैसे कमा सकते है।
इसके अलावा आपको निम्नलिखित फीचर देखने को मिलते है-
- रियल टाइम नोटिफिकेशन
- गैलेरी और क्लाउड से स्टोर से फोटो अपलोड करने की सुविधा
- अन्य फोटोग्राफर से बात करने की सुविधा
- लीडरबॉर्ड लिस्ट
5. Alamy
आल्मी वेबसाइट फोटो सेलिंग के लिए विश्वभर मे प्रसिध्द है। जहां पर कोई भी फोटो को बेचकर पैसे कमा सकता है। वर्तमान मे इस पर 1.5 करोड से भी ज्यादा लोग इससे फोटो की Sell & Buy कर रहे है।
यहां पर आप अपनी फोटो अपलोड करने पर कंपनी की तरफ से आपके वेरिफाई करके अप्रुवल दिया जाएगा। यहां पर फोटो सेल करने पर 50% का रिवेन्यु मिलता है। इसके अलावा यह वेबसाइट आपको शुरुआती 2 सालो के लिए 100% का रिवेन्यु देती है।
Alamy एक फैमश Photo Selling Website है, जिससे आप काफी अच्छी कमाई कर सकते है।
6. Getty Image
इस वेबसाइट पर आप हाई क्वालिटी वाली फोटो बेचकर पैसे कमा सकते है। इसमे आपके फोटो की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए। यहां पर आपकी फोटो की अच्छी कीमत भी मिलती है।
जब आप इस पर फोटो अपलोड करते है, तो पहले यह फोटो कंपनी द्वारा चैक किया जाता है, बाद मे इसे सेल किया जाता है। यहां पर कमीशन 20% से होता है और आगे क्वालिटी डिमांड के अनुसार बढ़ती है।
7. Stocksy
स्टोक्सी वेबसाइट एक फोटो सेलिंग वेबसाइट है। हालांकि यह कम पॉपुलर वेबसाइट है। यहां पर आपको कमीशन अन्य की तुलना ज्यादा मिलता है। यहां पर अपनी फोटो को आसानी से बेचकर पैसे कमा सकते है।
इसमे आपके फोटो के सेल होने पर उसका 75% कमीशन दिया जाता है और यह वॉलेट मे जमा हो जाएगा। वॉलेट मे 50$ से ज्यादा होने पर यह आपके Paypal अकाउंट मे जमा हो जाते है।
Photo Bech Kar Paise Kaise Kamaye, के लिए Stocksy एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है।
8. Adobe Stock
एडोब स्टॉक एक अमेरिकन फोटो सेलिंग वेबसाइट है जिसके माध्यम से आप बहुत सारे प्रोफेशनल लोगों के फोटो को बेचकर आप पैसा कमा सकते हैं | यहां से आप भी किसी भी कैटिगरी का फोटो अपलोड करके पैसा कमा सकते हो |
आप अपने फोटोग्राफी में एडिटिंग करके कौशल को निखार और ज्यादा पैसे कमा सकते हैं | यहां से फोटो सीलिंग के लिए अपना अकाउंट बना लेना है और नियमों को पालन करते हुए अपनी फोटो को अपलोड करता है |
यह आपको फोटो सीलिंग का 33% कमीशन आपको देगा, जो आपके अकाउंट में से होता रहेगा और 25 डॉलर होने पर आपके Paypal अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे जहां से आप $100 होने पर अपने खाते पर ट्रांसफर कर सकते हो |
Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए, के लिए Adobe stock एक अच्छा प्लेटफॉर्म या वेबसाइट है।
9. Istock
आईस्टॉक एक बहुत ही बड़ी फोटो सेलिंग वेबसाइट है जिनके माध्यम से आप प्रोफेशनल फोटोग्राफर बेचकर अच्छा खासा पैसा बना सकते हो | यहां से रोजाना लाखों लोग फोटोस को खरीदने के लिए आते हैं |
इसके लिए इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाएं, उसके बाद अपनी फोटो को अपलोड करें और पैसा कमाए | यहां यह वेबसाइट फोटो सीलिंग का 40 पर्सेंट कमीशन आपको देती है | यहां से कमाई के पैसों को Paypal से अकाउंट में ट्रांसफर करें |
10. Image Bazar
इमेजबाजार एक Online Photo Selling Website है। आपको जानकर खुशी होगी कि यह मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी जी की वेबसाइट है, जिसे 2006 मे लांच किया गया था। इसलिए वेबसाइट ऑपन करने पर आपको इनके फोटोज मिल जाएंगे।
इस वेबसाइट अपना अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले 011-66545450 पर कॉल करके अप्रुवल लेना होगा इसके बाद अपना अकाउंट खोल पाएंगे।
अकाउंट खोलने के बाद अपने फोटोज को बेचकर पैसे कमा सकते है।
11. Stockfood
फोटोग्राफी विभिन्न कैटेगरी की होती है, जिसमे एक खाने की फोटोग्राफी भी शामिल है। आप सुंदर और विभिन्न प्रकार की डिशेज की फोटो को Stockfood वेबसाइट पर जाकर बेच सकते है।
यहां पर आप किसी भी प्रकार के खाद्य पदार्थ की फोटोग्राफी करके उसे Stockfood वेबसाइट पर जाकर बेच सकते है। इसकी अधिक जानकारी आप स्टोकफुड वेबसाइट पर जाकर ले सकते है।
12. 500px
500Px भी एक अच्छी फोटो सेलिंग वेबसाइट है। यह अन्य की तुलना मे कम पॉपुलर है, इसलिए आपको यह अच्छा कमीशन भी देती है। इस पर अच्छे और प्रोफेशनल फोटो अपलोड करके पैसे कमा सकते है।
इस वेबसाइट पर आपकी फोटो सेल होने पर 60% का कमीशन मिलता है और आपके वोलेट मे 30$ होने पर आपके paypal अकाउंट ट्रांसफर हो जाते है।
फोटो खींचते समय ध्यान रखने वाली बातें-
फोटो खींचकर पैसा कैसे कमाते हैं यह हमने आपको बताया विस्तार से लेकिन सबसे जरूरी होता है कि आप कैसी फोटो खींचे जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल पाए | कुछ चरण निम्न है |
- बेचा जाने वाला फोटो कॉपीराइट नहीं होना चाहिए।
- अपनी फोटोग्राफी स्किल मे सुधार करें।
- फोटो की सही कैटेगरी का चयन करें।
- फोटो सेल करने से पहले उस वेबसाइट के बारें मे पुरी जानकारी लेवें।
- फोटो सेलिंग प्लेटफोर्म के नियमों व शर्तो को ध्यान से पढ़े।
- आपका फोटो साफ उच्च क्वालिटी वाला होना चाहिए।
Conclusion (Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए)
हैलो दोस्तो हमने आपको इस आर्टिकल मे आपको फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए की पुरी जानकारी देने का प्रयास किया है। आर्टिकल मे बताए गए सभी एप रियल है, जहां से आप फोटो बेचकर पैसे कमा सकते है।
यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ करे जो मोबाइल से पैसे कमाना चाहते है।
FAQ फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए आप सभी के पूछे जाने वाले अधिकतर प्रश्नों का जवाब
प्रश्न 1. How to Make Money From Sell Photography
यदि आपको भी अच्छी फोटोग्राफी आती है तो आप भी फोटो भेज कर पैसा कमा सकते हो बहुत से लोग और कंपनियां हैं जो फोटो भेज कर प्लेटफार्म पर अपने प्रमोशन सोशल मीडिया पोस्ट ,ब्लॉक पोस्ट, युटुब थंबनेल ,के लिए फोटो को खरीदने हैं इन फोटो सेलिंग प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है |
प्रश्न 2. बेस्ट फोटो सेलिंग एप कौनसा है?
उतर: वैसे तो बहुत सारे एप है, जहां से आप अपने फोटो बेचकर पैसे कमा सकते है। इनसे निम्न बेस्ट फोटो सेलिंग एप है, जिनकी अधिक जानकारी इस आर्टिकल से प्राप्त कर सकते है- Shutterstock, Clashot, Dreamstime Etc.
प्रश्न 3. मोबाइल से Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए?
मोबाइल से खींचे गए फोटो को फोटो सीलिंग प्लेटफॉर्म यानी अप और वेबसाइट पर अपलोड करके भेज सकते हो जो कि इस आर्टिकल में बहुत सारे उदाहरण दिए गए हैं |
प्रश्न 4. मैं ऑनलाइन फोटो बेचकर कितना कमा सकता हूं?
उतर: बहुत सारे फोटो सेलिंग प्लेटफोर्म आपको फोटो सेलिंग का 25 से 100% तक का कमीशन देती है। यदि आपको एक फोटो से 100 रुपये का कमीशन मिलता है, दिन 10 फोटो सेल होने पर आप रोजाना 1000 रुपये कमा सकते है।
प्रश्न 5. शुरुआती फोटो कैसे बेचते हैं?
शुरुआत में आपको अपनी गैलरी की सबसे अच्छी फोटो अपलोड करनी होगी फोटो अपलोड करते समय फोटो की सही क्रांतिकारी का चुनाव करना होगा |
Very interesting details you have observed, thank you for putting up.Expand blog